Saturday 25 February 2012

मेरी लड़खड़ाती सँभलती सोच…



कई बार दिल ने चाहा कि कह दें क्या चल रहा है दिलो दिमाग में...अपनी लड़खड़ाती. सँभलती सोच को आज समझा है मैने...महसूस भी किया है अपनी कशमकश को...पर होठों पर जो सहमे से लफ्ज़ है...खुद को कह देने में कहाँ मोतबर हैं...खलिश भी है, एक बंदिश भी...और खुद की खुद से रंजिश भी...सलीका नहीं मुझे अपने जज़्बातों को कहने का...मलाल भी होता है यू़ खामोश रहने का...समझ तो गई हूँ कि क्या कहना चाहती हूँ पर अब भी लगता है...सरोकार नहीं जो कहना है...शायद मुझे अपने इसी खोल में रहना है...तुम्हारा अक्स उभरता है और फिर धूंधला हो जाता है...समझ नही सकती की कौन से लम्हे किस पर भारी हैं...तुम्हारे साथ बिताए खुशियों के या याद में तुम्हारे पल पल तड़पने के...ऐसा लगता है कभी कभी...तुमको चाहती हूँ याद करना तो याद करती हूँ...पर अपनी डायरी को जब देखती हूँ तो बेइख्तियारी में लिखे तुम्हारे नाम को पढ़कर सोचती हूँ... आ जाते हो सोचों में जब आना चाहते हो... पल पल साथ रहते हो मेरा इख्तियार नहीं रहता अपनी इस कैफियत पर...मेरा बस नही चलता अब  खुद पर...इतना भी नहीं कि तुम्हे खुद से और अपनी सोचों से दूर कर सकूँ...तुम्हें सोचे बिना एक पल जी सकूँ...शायद मेरी इस बेबसी पर तुम्हे हँसी आ रही होगी...पर जान लो...खुश मैं भी हूँ यूँ बेबस होकर...तुम्हारी याद में हारकर...अच्छा लगता हैं युंही तुम्हे सोचते हुए...तुम्हारे साथ युंही बहते हुए...


No comments:

Post a Comment