Sunday 7 August 2011

कितनी बार वादा किया था खुद से

कितनी बार वादा किया था खुद से कि भूल जाउंगी...नहीं याद करुँगी तुम्हे और...तुम्हारी उन बातों को....उन शरारतों को...जो मेरी आँखों को पनियाला कर देती हैं...हर बार खुद से वादा करती हूँ...अब नहीं खर्च होगी मेरी कलम की स्याही तुम पर...एक लफ्ज़ भी नहीं लिखूंगी...तुम को याद करके...पर हर बार ये वादा न जाने कहाँ छुप जाता है...न जाने किस रजाई के नीचे...किस किताब के पीछे...कि मुझे मिलता ही नहीं...फिर एकबार वादा किया है....नहीं लिखूंगी तुम्हारे बारे में...खासकर तुम्हारे मुस्कराहट के बारे में...जिसे अक्सर समझने में नाकाम हो जाती हूँ मैं...

Monday 1 August 2011

खफा खफा सी है...कशमकश में है...



वो ऐसा कौन सा लम्हा होता है जो हमें यह सोचने पर मजबूर कर देता है...की आजतक जो भी किया,जो भी समझा सब एक फरेब था...धोखा था, खुद को बहलाने का एक झूठा बहाना...कुछ लोग जो सच्चे लगते हैं...वो भी अपने आप को छुपाये होते हैं...लाख परतों में...उसे कभी नहीं लगा था कि वह इस तरह दो राह पर आकर खड़ी हो जाएगी...जिसे कभी दोस्त भी नहीं समझा था...वो भी मुहब्बत का दावेदार होगा...क्या मुहब्बत जैसा पाकीज़ा जज्बा इतना सस्ता है...कि उसका मजाक इस तरह सरे बाज़ार उड़ाया जाये...बार बार उड़ाया जाये...उसे वैसे भी लोगों के झूठे मुहब्बत पर कभी ऐतबार नहीं था...इस दुनिया की होकर भी इस दुनिया की कहाँ थी वो...खफा खफा सी लगती थी...पर जीना उसने भी सीख लिया था...पर आज उसे खुद से नफरत हो रही थी...उसके बनावटी चेहरे को देखकर...ज़िन्दगी की कड़ी धूप में जिसे भी छांव समझा...सब कड़कते धूप की तरह सर पर सवार हो गये...क्यूँ उसकी बेऐतबारी को कोई ऐतबार में बदल सका...जब भी किसी पर ऐतबार करती...तो टुकड़ों टुकड़ों में उसके विश्वास की कड़ी बिखर कर रह जाती...उसे दुःख इस बात का था की लोग उसे सही साबित कर देते थे...कि इस दुनिया में मुहब्बत सिर्फ मजाक बनने के लिए है...लोगों के गंदे जुबान से सरे बाज़ार उछलने के लिए है...जिसका कोई मुकम्मल ठिकाना नहीं है...उसे आज फिर यकीन हो गया था कि...शायद वो कभी किसी से मुहब्बत नहीं कर पायेगी...उसे तुमसे मुहब्बत नहीं थी...
दोस्त भी कहाँ समझा था उसने तुम्हे...
वो तो तुम्ही जाने किस दुनिया में जी रहे थे...
चेहरे पर चेहरे लगाये घूम रहे थे...
नकाब उतरता हुआ महसूस हुआ...
तो तड़प उठे...
पर ये भी ठीक है...
कहाँ किसी ने अपनी गलती को माना है...
अपनी गलती को कौन स्वीकारता है यहाँ...
पर वो आज भी कश्मकश में खड़ी है...ये सोचती हुई...कि ऐतबार करूँ या नहीं...
उसके इन सवालों का जवाब कौन देगा...!!!